L19/Palamu : सोहेया पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति (दमदमी संडा) हुसैनाबाद पलामू ने अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के जिला कार्यालय में गुरूवार को प्रेस वार्ता आयोजित किया गय़ा। समिति के अध्यक्ष रामकेश्वर महतो ने कहा कि पिछले 16 फरवरी 2023 से अभी तक सोहेया पहाड़ को खनन से बचाने के लिए धरना प्रदर्शन जारी है। उनके आन्दोलन को अब 260 दिन हो गए हैं।इसकी सूचना पलामू के डीसी, खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद, अनुमंडल पदाधिकारी को कई बार दी गयी, मगर आज तक खनन को नहीं रोका गया, और ना ही कोई भी पदाधिकारी सुध लेने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे।
सोहेया पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य ने कहा कि पत्थर के खनन से दमदमी, संडा, आलारपुरा, सिकनी, जरही, पतरा खुर्द गांव प्रभावित है। खनन का पट्टा (लीज) मानक पूरा नहीं करता। खनन के दौरान ब्लास्टिंग से मकान क्षत्रिग्रस्त हो रहे हैं। पानी प्रदूषित हो गया है। कई लोग सांस की बीमारी से प्रभावित हैं। इन सब के बावजूद प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जाना मिलीभगत को दर्शाता है।
समिति सदस्यों ने कहा कि सोहेया पहाड़ को लेकर पत्थर माफिया एवं खनन विभाग का गठजोड़ है। कई बार धमकी एवं गलत मुकदमा कराया गया है, लेकिन लोग चुप रहने वाले नहीं हैं। खनन को बंद करने के लिए संघर्ष के लिए तैयार हैं। अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे और आगामी 22 नवंबर दिन बुधवार से जिला उपायुक्त के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे, जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है। मौके पर सोहेया पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य बबलू कुमार सिंह, राधेश्याम मेहता, इस्लाम अंसारी, सत्येंद्र मेहता, राजकेश पासवान आदि मौजूद थे।