L19/Dhanbad : धनबाद के सिंदरी कॉलेज में ग्रेजुएशन में दाखिला लेने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने आयी एक युवती से इतिहास विभाग के प्रोफेसर ने “प्यार की मिठाई” मांगी। इसके बाद छात्रा के परिजन बुधवार को कॉलेज पहुंचे औऱ हो हंगामा शुरु हो गया। इसके साथ ही आरोपी प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र यादव के साथ धक्का मुक्की और थपड़ाने का भी मामला सामने आया है। इस घटना के बाद सिंदरी कॉलेज प्रशासन ने घटना की जांच का आदेश दिया है। बता दें यह मामला छेड़खानी का है जो मंगलवार को घटित हुआ था।
युवती के आरोप के अनुसार, प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र यादव ने उसपर अश्लील टिप्पणी की है। वह मंगलवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिये कॉलेज गयी थी। इसी बीच प्रोफेसर ने छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए परिजन और कुछ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता प्राचार्य डॉ केके पाठक के पास पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान आरोपी को कॉलेज से हटाने की भी मांग की गयी।
वहीं, सिंदरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि युवती द्वारा आरोपी के खिलाफ दिये गये आवेदन के बाद जांच जारी है। गुरुवार को दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया है। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल ने पत्रकारों से कहा कि मामला फिलहाल संज्ञान में है। घटना की जांच के लिये जांच टीम गठित की गयी है। टीम दोनों पक्षों से पूछताछ करेगी और रिपोर्ट को यूनिवर्सिटी के हाथों सौंपेगी।
वहीं, आरोपी प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र यादव ने कहा कि उन पर लगाये गये आरोप गलत हैं। उन्हें फंसाने के लिये ये साजिश रची जा रही है। प्राचार्य की मौजूदगी में मारपीट कर धमकी दी गयी जिससे वह आहत हैं। डॉ यादव ने कहा कि मामले की शिकायत पुलिस से करेंगे।