
L19 DESK : उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने उप चुनाव की घोषणा के बाद कतरास के कांको मठ जाकर बाबा का आशीर्वाद लिया है। स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी को पिछले महीने हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री बनाया गया था। निर्वाचन आयोग ने डुमरी विधानसभा उप चुनाव की घोषणा दो दिन पहले की है, जिसके हिसाब से पांच सितंबर को मतदान होगा। ऐसे में दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने चुनाव पूर्व तैयारियां करते हुए मठ का दौरा किया। दिवंगत मंत्री की पत्नी बेबी देवी डुमरी विधानसभा से उपचुनाव लड़ेंगी। अब वहां उपचुनाव होने जा रहा है।
निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीख तय कर दी है. इस उपचुनाव को लोकसभा और झारखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइल माना जा रहा है। कांको मठ में बाबा से आशीर्वाद लेने के बाद बेबी देवी वहां से चलीं गयीं। इसको लेकर काफी कयास लगाये जा रहे हैं। वैसे भी डुमरी सीट पर भाजपा, आजसू ने भी टकटकी लगाये रखा है। अभी तक आजसू और भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। 2019 के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को 36 हजार वोट मिले थे, वहीं आजसू पार्टी की यशोदा देवी को उम्मीदवार को 36 हजार से कुछ अधिक वोट मिले थे। झामुमो के जगरनाथ महतो को 72 हजार मत मिले थे,
