L19/धनबाद : धनबाद से एक हैरत कर देने वाली घटना सामने आयी है। धनबाद के हीरापुर में स्थित एक आभूषण व्यवसायी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि उन्हें प्रिंस खाने के नाम से फोन पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। रंगदारी न देने पर अंजाम बुरा होने की चेतावनी भी दी गयी है। इसे लेकर व्यवसायी ने इसकी मौखिक शिकायत धनबाद थाने में दी है। पुलिस ने कुछ जगहों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला।
पुलिस ये आशंका जता रही है कि ये किसी दूसरे की करतूत हो सकती है। क्योंकि अब तक जितनी भी रंगदारी मांगी गयी है, उसमें मेजर का नाम ही सामने आया है। व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर दो अंजान शख्स ने उनके दुकान के बोर्ड की तस्वीर खींची थी। तस्वीर लेने के बाद दोनों वहां से चले गये थे। उसी रात एक अनजान नंबर से उनके नंबर पर फोन आय़ा। फोन करने वाले शख्स ने खुद को प्रिंस खान बताया और 30 लाख रुपये एकमुश्त मांगा। साथ ही हर महीने 30 हजार रुपये भेजने की भी धमकी दी।
इस संबंध में पुलिस ने कई दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। अब पुलिस सबसे पहले दुकान की तस्वीर लेने वाले दोनों युवकों की तलाश में जुट गयी है। बता दें कि पुलिस बीते दो माह में प्रिंस गिरोह के करीब दो दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अभी हाल में पुलिस ने गाजियाबाद से वीर सिंह को गिरफ्तार किया था। वीर प्रिंस को रंगदारी का पैसा दुबई भेजता था। पुलिस का दावा है कि उसने प्रिंस खान गिरोह के लगभग सभी सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।