L19/DESK : दुनिया के सबसे लम्बे रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को किया । उन्होने 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया । 12 मार्च को प्रधानमंत्री कर्नाटक के दौरे पर हैं । इस दौरे के साथ ही पीएम मोदी विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को भी देश को समर्पित किया । मोदी ने कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ के सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर देश के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन अपने हाथों से किया ।
20 करोड़ रुपये की लागत से 1507 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को बनाया गया है । यह दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म होगा । वहीं भारत के कर्नाटक में बने इस प्लेटफॉर्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया । बताते दें की, हुबली रेलवे स्टेशन कर्नाटक के दूसरे सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शामिल है ।
यह स्टेशन मुख्यता, हुबली से बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और गोवा को जोड़ता है । दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी मांड्या की मुख्य सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया । इस साल मोदी का कर्नाटक का यह छठवां दौरा रहा । पीएम मोदी ने मांड्या में रोड शो किया । रोड शो के दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग थे । इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया ।
इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और राज्य के लोगों को 16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगत दी । इस परियोजना से बेंगलुरु से मैसूर जाने में तीन घंटे के बदले 75 मिनट लगेंगे । यह 118 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है। इसे तैयार करने में 8480 करोड़ रुपए की लागत लगी । साथ ही पीएम ने मैसूर-कुशलनगर 4 लेन हाईवे की आधारशिला रखी ।
92 किलोमीटर लंबे इस हाईवे को बनाने में 4130 करोड़ रुपए खर्च होंगे । नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2019 में इसकी नीव रखी थी । होसपेटे-हुबली-तीनाईघाट खंड के विद्युतीकरण का भी हुआ उद्घाटन । 530 करोड़ रुपए की लगात लगी है । पुन र्विकसित होसपेटे स्टेशन का भी हुआ उद्घाटन । इसे हम्पी स्मारकों के डिजाइन पर तैयार किया गया है ।
वहीं इस दौरान धारवाड़ मल्टी विलेज जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी । इस योजना पर 1040 करोड़ रुपए खर्च होंगे. हुबली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया । इसे तैयार होने में 520 करोड़ रुपए खर्च होंगे । इसके साथ ही पीएम ने जयदेव अस्पताल और अनुसंधान केंद्र की भी नीव रखी । इसे तैयार करने में 250 करोड़ रुपए की लागत आ सकती है । तुप्पारीहल्ला फ्लड डैमेज कंट्रोल प्रोजेक्ट की नीव रखी । इसे करीब 150 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाना है ।