L19 DESK : झारखंड में नए वर्ष के अवसर पर लोगो में उत्सुकता तेज़ होती दिखाई दे रही है. जहां लोग आने वाले वर्ष की शुरुआत एक खुश्नमा माहोल में करना चाहेंगे, तो इसी को लेकर उत्पाद विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है, विभाग ने झारखंड के सभी दुकानों पर सभी पोपुलर ब्रांडों की शराब की उपलब्धता को लेकर सशक्त दिखाई दे रही है.
रांची में पिछले साल हुई थी 9 करोड़ की बिक्री
बात कि जाए पिछले वर्ष कि तो पिछले वर्ष नए वर्ष के मौके पर पूरे झारखंड में तकरीबन 45 करोड़ की बिक्री हुई थी. जिसमें रांची टॉप पर रहा था, रांची में 31 दिसंबर को 4.53 करोड़ और 1 जनवरी 2024 को 3 करोड़ की बिक्री हुई थी. कुल मिलकर 9 करोड़, यह भी देखा गया कि इससे ज्यादा बिक्री 1 दिन में कभी नहीं हुआ.
इस बार 80 करोड़ के पार की है आशंका
उत्पाद विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार झारखंड में शराब की बिक्री पिछले वर्ष से ज्यादा होगी, इस माह अब तक लगभग 60 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है, पिछले वर्ष दिसंबर में 71 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई थी.
विभाग ने छापेमारी को और तेज की
विभाग ने हर जिलों को निर्देश देते हुए नकली दारु की बिक्री को लेकर छापेमारी तेज़ कर दी है तथा इसको लेकर राज्य में विभाग ने कई जगहों पर छापेमारी भी की है और उसे नस्ट भी की है और साथ ही दुकानों पर एमआरपी पर दारु की बिक्री हो इसको लेकर भी छापेमारी शुरु है और पकड़े जाने पर क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट : हर्ष प्रियदर्शी