L19 DESK : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने गृह जिला रायरंगपुर में रहेंगी। चक्रधरपुर रेल मंडल के बादामपहाड़ स्टेशन से तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगी। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद वह ट्रेन से यात्रा करेगी। रेलवे की तरफ से इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्टेशन सैलून व बोगी दिल्ला से जमशेदपुर पहुंच चुका है। राष्ट्रपति इस स्पेशल सैलून से बादामपहाट से रागरंगपुर का 32 किमी तक यात्रा करेगी। इस दौरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास साथ रहेंगे। साथ ही रेलवे बोर्ड अध्यक्षा जया सिन्हा भी मौजूद रहेंगी।
राष्ट्रपति के साथ 500 स्कूली बच्चे, अभिभावक, शिक्षक और 300 रेलकर्मी ट्रेन में सफर करेंगे। बादामपहाड़ स्टेशन में उद्घाटन समारोह के बाद राष्ट्रपति प्लेटफॉर्म नंबर एक से टाटानगर को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगी। इसके बाद लाइन तीन से बादामपहाड़ से शालीमार एक्सप्रेस हरी झंडी दिखाएंगी। राष्ट्रपति बादामपहाड़ और रायरंगपुर स्टेशन के सौंदर्यीकरण और पुनरुद्धार कार्यक्रम का शिलान्यास भी करेंगी। रायरंगपुर में तीन नई ट्रेनें बादामपहाड़ और रायरंगपुर स्टेशन से होकर चलेगी। पहली ट्रेन शालीमार (कोलकाता)-बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस है, जो शालीमार से हर शनिवार को रात 11 बज कर 05 मिनट में रवाना होकर अगले दिन सुबह करीब 5 बजकर 40 मिनट में बादामपहाड़ पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन हर रविवार को बादामपहाड़ से रात 9 बजकर 30 मिनट रवाना होकर अगले दिन सुबह 5 बजे शालीमार पहुंचेगी. यह ट्रेन का ठहराव बहलादा रोड, अंलाजोरी और रायरंगपुर स्टेशनों पर होगा. इसी तरह दूसरी ट्रेन बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस है. यह हर रविवार को सुबह करीब 6 बजकर 10 मिनट में बादामपहाड़ से रवाना होकर उसी दिन सुबह 11 बजकर 40 मिनट राउरकेला पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन राउरकेला से हर रविवार को दोपहर दो बजकर 20 मिनट में रवाना होकर शाम 7 बजकर 25 मिनट बादामपहाड़ पहुंचेगी। तीसरी ट्रेन टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी। रविवार के अलावा यह ट्रेन हर दिन सुबह 9 बजकर 55 मिनट टाटानगर से रवाना होकर उसी दिन दोपहर 12 बजकर 15 मिनट बादामपहाड़ पहुंचेगी, और वापसी में यह ट्रेन रविवार को छोड़कर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट में रवाना होकर उसी दिन दोपहर 3 बतकर 20 मिनट टाटानगर पहुंचेगी