L19 DESK : राजधानी समेत राज्य भर में हो रहें अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ बड़ी कारवाई की जा रही है। शनिवार सुबह पुलिस के वरीय अधिकारी राज्य के अलग अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी शुरू कर दी है। सभी जिलों में वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित की गई है।
बता दें कि साहिबगंज जिले में छापेमारी के लिए 10 टीम का गठन किया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह में सभी अधिकारियों को बुलाया गया और उन्हें अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र में जाकर जांच पड़ताल को करने को कहा गया । इसका मोडल पदाधिकारी जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार को बनाया गया है।
उपायुक्त रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा भी स्वयं निकले हुए हैं। दोनों ने बोरियो में एक क्रशर प्लांट की जांच की। हालांकि, वह बंद मिला। इसके बाद दोनों अधिकारी बरहेट की ओर निकल गए। डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में बोरियो के क्रशरों की जांच की जा ही है। इनके अलावा, अपर समाहर्ता डॉ. विनय मिश्रा भी बरहेट की ओर निकले हैं। सड़क पर चलनेवाले खनिज लदे वाहनों की भी जांच हो रही है। जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग ने ओवरलोड एक ट्रक को जब्त भी किया है।
बता दें कि ईडी साहेबगंज जिले में एक हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाले की जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में कुछ लोग जेल भी जा चुके है। पांच अप्रैल 2023 को ईडी ने यहां की कुछ पत्थर खदानों में छापेमारी की थी और अवैध खनन पकड़ा था।ईडी ने अपनी रिपोर्ट डीसी और एसपी के साथ-साथ डीजीपी को भी दी थी। हालांकि, सभी अधिकारी जांच में जुट गए है । क्रशर प्लांटों और पत्थर खदानों में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है या नहीं जांच टीम यह भी देख रही है।