L19/DESK : आगामी 26-27 नवम्बर 2023 को राजधानी रांची के मोराबादी स्थित दीक्षांत मंडप में दो दिवसीय आदिवासी युवा महोत्सव TYF टीम की ओर से आयोजित किया जा रहा है, जिसकी तैयारी इन दिनों जोरों से चल रही है.इसी क्रम में कल यानी शुक्रवार को टीम के सदस्यों ने मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की की अगुवाई में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.इस दौरान टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से आदिवासी युवा महोत्सव में बतौर मुख्याथिति शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दिया.आमंत्रण देने वालों में ट्राइबल यूथ फेस्ट 2023 के अध्यक्ष अजीत लकड़ा, महासचिव कृष्णा लकड़ा और कोषाध्यक्ष विनोद कच्छप शामिल थे.
ज्ञात हो कि IWS की ओर से पिछले साल से राज्य के 32 जनजाति समूहों की समेकित संस्कृतियों और परम्पराओं को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से ट्राइबल यूथ फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. पिछले वर्ष की अपार सफलता को देखते हुए इस बार भी इस कार्यक्रम की तैयारी TYF टीम के सदस्यों के द्वारा जोरदार तरीके से किया जा रहा है.आपको बता दें इस दो दिवसीय कार्यक्रम में राज्य के पांचों प्रमंडल के सभी 32 जनजातियों के रीति-रिवाज़, खान-पान, नृत्य-संगीत और उनकी संस्कृति-परम्पराओं को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा साथ ही सभी अलग अलग जनजाति समूह के रीझ रंग और संस्कृति का एक मंच पर अदान -प्रदान करने का भी मौका मिलेगा.