L19/Ranchi : राजधानी रांची के रिम्स में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने का प्रयास एक बार फिर तेज हो गया है। रिम्स के स्टेट आर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (SOTO) ने इससे संबंधित प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को दे दिया है। प्रस्ताव में यह बताया गया है कि रिम्स में नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, सुपर स्पेशियलिटी विंग के अलावा प्रशिक्षित एनिस्थिसिया विभाग के डॉक्टर हैं, इसलिए किडनी ट्रांसप्लांट को मुहर मिलने के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा।
नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग द्वारा भी इससे संबंधित प्रस्ताव रिम्स प्रबंधन को दे दिया गया है। वही दूसरी ओर इसी कड़ी में नेफ्रोलॉजी विभाग में 25 बेड का डायलिसिस यूनिट भी तैयार किया जा रहा है। 25 बेड के इस विंग में नेफ्रो प्लस का सहयोग लिया गया है। नेफ्रो प्लस से अनुबंध कर सेटअप तैयार कर लिया गया है। मशीनें भी मंगा ली गयी हैं।
फिलहाल आंतरिक कार्य अभी चल रहा है। संभावना जतायाई जा रही है की एक महीना बाद यह विंग मरीजों के लिए उपलब्ध हो जायेगा। सूत्रों ने मुताबिक कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग भी राज्य के सरकारी संस्थान में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने को लेकर गंभीर है।