L19/Bokaro : बोकारो जिले के पाँच पंचायतों में काली पूजा की शुरुआत हो चुकी है। बता दे तुपकाडीह रेलवे स्टेशन समेत जरीडीह प्रखंड के तीन पंचायत खुटरी तांतरी उत्तरी एवं दक्षिणी तथा चास के कनारी और मानगो के अलावे उत्तर विस्थापित क्षेत्र के कुंडौरी गांव में मां काली पूजा की तैयारी शुरू हो गई है।
बता दे मंदिरों की रंगाई पुताई के साथ साथ कमिटी के द्वारा अनुदान मांगने का काम किया जा रहा है। खुटरी मुखिया लीलावती ने बताया कि ओहदार टोला गांव में अंग्रेजों के जमाने से पूजा करने की परंपरा चली आ रही है। तुपकाडीह रेलवे स्टेशन में वर्ष 1965 से कुंडौरी में 1943 से जागृति नगर में 1970 से बदरो टांड़ में 1940 से नुतंडीह में 1969 से कनारी में 1939 से पूजा करने की शुरुआत हुई है। मुखिया गिरिन्द्र मिश्रा ने बताया कि कुम्हारडीह गांव के लोग देश की आज़ादी के पहले से बलि प्रथा पूजा करते आ रहे हैं।