
L19/Ranchi : राष्ट्रीय एथलिटिक्स चैंपियनशीप में झारखंड की प्रीति लकड़ा ने कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है। इस चैंपियनशीप का आयोजन भोपाल में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) की ओर से किया गया था। बता दें, प्रीति लकड़ा ने ट्रिपल जंप इवेंट में कांस्य पदक जीता है। इसके लिये प्रीति को 11.59 मीटर छलांग लगानी पड़ी। इसी साल जूनियर फेडरेशन कप में भी प्रीति ने रजक पदक जीता था। प्रीति झारखंड सरकार के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र (हजारीबाग) की प्रशिक्षु एथलीट हैं।
आपको बता दें, SGFI की स्थापना साल 1954 में हुई थी, जिसे खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त है। ये इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन और एशियन स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन का सक्रिय सदस्य भी है। यह संस्था भारत के स्कूलों में खेल के विकास तथा प्रचार-प्रसार की दिशा में कार्य करती है। इसमें देशभर के स्कूलों से अलग-अलग खेलों में रुचि रखने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन करके उनको उचित मंच दिया जाता है।
गौरतलब है, पिछले दिनों झारखंड ने अपनी खेल नीति तैयार की थी। इसके तहत सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों से भी खेल प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें उचित मंच दिया जा रहा है। खेल प्रतिभाओं की हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, क्रिकेट सहित अन्य खेलों में पहचान कर उन्हें पढ़ाई और योग्य प्रशिक्षकों की निगरानी में प्रशिक्षण दिया जाता है। अक्सर प्रखंड और जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इन स्तरों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जाता है।
