L19 Ranchi : राशन कार्ड बनाने, नाम जोड़ने, सदस्य हटाने, नाम सुधार करने, डीलर बदलने, आधार परिवर्तन, मुखिया बदलने, लिंग परिवर्तन, संबंध सुधार, जन्म तिथि सुधार, एवं राशन कार्ड रद्द के नाम पर पैसे का डिमांड किया जा रहा है। पैसे का डिमांड काम करा देने के नाम पर की जा रही है। यह वसूली प्रज्ञा केन्द्र (C.S.C) द्वारा अवैध वसूली की जाती है। जबकि, नये राशन कार्ड में नाम जुड़वाना या हटाना यह एक सतत् प्रक्रिया है. कुछ दिनों पहले प्रज्ञा केंद्र संचालकों के द्वारा अवैध वसूली की शिकायत रांची के विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी-सह-जिला आपूर्ति कार्यालय को मिल रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने लोगों के लिए आम सूचना जारी की है।