L19 DESK : इजहार अंसारी से जुड़े कोल लिंकेज घोटाला मामले में अब पूजा सिंघल की परेशानी बढ़ सकती है। कोल लिंकेज घोटाले का तार अब मनरेगा घोटाला से भी जुड़ने लगा है। इस मामले में ईडी ने बीते गुरुवार को पूजा सिंघल के सीए रहे सुमन कुमार से पूछताछ की। सुमन कुमार से पूछताछ कर उसका बयान दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि ईडी की जांच में ये बात सामने आयी है कि जेएसएमडीसी और खनन विभाग के पदाधिकारियों को लाभ पहुंचा कर कोयला कारोबारी इजहार अंसारी रियायती दरों पर कोयला खरीदता था। इसके बाद कोयलों को बनारस और धनबाद के कोयला मंडियों में महंगे दरों पर बेच देता था। इस अवैध गोरखधंधे से उसने करीब 71 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया।
जिन कंपनियों को कोयला बांटा गया था, वे बीते दो तीन सालों से निष्क्रिय थीं। ईडी ने अपनी छानबीन में सुमन कुमार और इजहार अंसारी के बीच का चैट भी बरामद किया था। इसके बाद ईडी की जांच का दायरा और बढ़ता गया। अब जाकर ईडी ने सीए सुमन कुमार से इस मामले में पूछताछ की है।
बता दें कि मनरेगा घोटाला मामले में पूजा सिंघल के साथ साथ उनके सीए सुमन कुमार भी जेल में बंद हैं। सुमन कुमार के ठिकानों पर ईडी ने मनरेगा घोटाला मामले में जब छापा मारा था, तब उसके ठिकानों से करीब 17 करोड़ रुपये बरामद किये गये थे। इस राशि का ज्यादातर हिस्सा कोल लिंकेज से आये पैसों का था।