L19 DESK : राजधानी रांची के अपर बाजार में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में आरोपी फिरोज अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल भेजने से पहले पुलिस ने उसे मेन रोड में परेड कराते हुए पुलिस पेशी के लिए कोर्ट लेकर गई. दरअसल, पिछले दिनों एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें एक स्कूटी पर सवार व्यक्ति सुबह के वक्त स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देता दिखाई दे रहा था. ये फुटेज अपर बाजार का था, जिसकी सूचना रांची पुलिस को मिलते ही वह हरकत में आई औऱ आऱोपी की तलाश में जुट गई.
पुलिस ने जब उस व्यक्ति की खोजबीन शुरू कि तो पता चला आऱोपी हिंदपीढ़ी के नाला रोड का रहने वाला है, जिसका नाम मो. फिरोज अली उर्फ सुग्गा है, आखिरकार वह धरपकड़ में आ गया. पूछताछ में फिरोज ने बताया कि वह कई स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़खानी कर चुका है. लेकिन पकड़ में न आने के कारण उसका मनोबल बढ़ता चला गया.
वहीं, फिरोज के बारे में एक और बड़ी जानकारी हाथ लगी है. सिटी एसपी का कहना है कि आरोपी फिरोज अली साल 2015 में डोरंडा में हुए सांप्रदायिक तनाव मामले में भी जेल जा चुका है.