L19 Desk : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को पंचायत सेवकों पर पुलिस ने जम कर लाठियां भांजी और वाटर कैनन छोड़े। पुलिसिया कार्रवाई में कईयों के घायल होने की सूचना है। अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पंचायत सेवकों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस का घेरा तोड़कर विधानसभा का घेराव करने के लिए आगे बढ़े, जिन्हें रोकेन के लिए वहां पर बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षाबल के जवानों ने उनको खदेड़ते हुए उनपर लाठियां भांजी।
प्रदर्शन कर रहे लोगों की उग्रता और विधानसभा का घेराव करने के लिए बढ़ रहे लोगों को रोकने के लिए सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा बल के जवानों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन भी छोड़े। लाठी चार्ज के दौरान कई प्रदर्शन कारी घायल हुए । सुरक्षा बल के जवानों ने दूसरे बैरिकेडिंग के पास उन्हें रोका इसपर वे दूसरे बैरिकेडिंग को भी तोड़कर आगे बढ़ने लगे इसपर जवाबी कार्रवाई की। इस बीच सुरक्षा बल के जवानों और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की और नोंक-झोंक भी हुई।