L19/RANCHI : रांची समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में केन्द्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में केन्द्रीय शांति समिति के सदस्योें ने रामनवमी के दौरान बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी-अपनी बातें रखी। इसमें साफ सफाई, वाहनों की व्यवस्था, अखाड़ों के जुलूस लाइसेंस, महिला पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति समेत कई बातें शामिल हैं। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि समाज में किसी तरह की बुरी भावना न पनपे यही सुविचार हमें सदैव रखना है।
ये हैं मुख्य बातें
- बिजली व्यवस्था, सड़क के गड्ढों को भरना, साफ-सफाई, वाहनों की व्यवस्था, विभिन्न जुलूस और अखाड़ों के जुलूस के लाइसेंस रिन्यूअल, डीजे नियंत्रण, स्ट्रीट लाइट में सुधार, ट्रैफिक संचालन सुदृढ़ करना, शराब बंदी आदि का लेकर उपलब्ध संसाधन के अनुसार काम किया जाएगा।
- एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया। जिसमें प्रमुख संचालन समिति एवं पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी जुड़े रहेंगे। ग्रुप के तहत आवश्यक मामलों की जानकारी तुरंत मिल सकेगी। साथ ही, इसमें सोशल मीडिया में आपत्तिजनक, गलत पोस्ट, नशा करनेवालों आदि के बारे में सूचना भी शेयर की जा सकेगी।
- पुलिस अधीक्षक ने अखाड़ा समितियों के ससमय जुलूस निकालने और लौटने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जुलूस के समापन तक पुलिस-प्रशासन सक्रिय रहेंगे। साथ ही, समितियों को भी उनके वॉलिंटियर्स एवं पीस कमेटी के मेंबर्स के घर पहुंच जाने तक सक्रिय रहने को कहा गया है।
- समितियों को अपने वॉलिंटियर्स की सूची देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, थाना प्रभारियों को समितियों के वॉलिंटियर्स की लिस्ट प्राप्त कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है। समितियों को टी-शर्ट, पहचान पत्र एवं बैच देने को कहा है ताकि उनकी पहचान हो सके।
- भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ ही, सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। प्रमुख स्थानों व महिलाओं की अधिक जनसंख्या वाले जगहों में महिला वॉलिंटियर्स रखने की सलाह दी गयी है।
- समितियों को डीजे को लेकर गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है। इससे संबंधित निगरीनी रखने को कहा गया है कि ऐसे कोई भी गाने या नारेबाजी न किये जाएं, जिससे आपसी सोहार्द बिगड़े।
- जुलूस के दौरान नशापान को लेकर सख्त मनाही है। समितियों को नशापान करने वाले लोगों को पुलिस को सौंपने का निर्देश दिया गया है।
- एसएसपी ने समितियों को जुलूस में प्रयोग किये जा रहे बड़े वाहनों में चारों ओर लाइट लगाने को भी कहा ताकि असामाजिक तत्वों को अंधेरा होने पर मौका न मिले।
- अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता वाले जगहों पर अखाड़ाधारियों को संवेदनशील रहने व थाना के साथ लगातार समन्वय में रहने को कहा गया है। साथ ही, संबंधित जगह पर थानों को अलर्ट कर कार्यक्रम स्थल पर आने जाने वाले लोगों पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिये गये हैं।
- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने एवं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया है। आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी मिलने पर पुलिस के संज्ञान में लाने को कहा गया है। अखाड़ा समितियों को भी विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप में इसकी निगरानी करने को कहा गया है।
आत्मसंयम और अनुशासन बेहद जरुरी: एसएसपी
बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल ने कहा कि रामनवमी के दौरान आत्मसंयम और अनुशासन बेहद जरुरी है। सभी अखाड़ा समितियां इसका ख्याल रखें कि रुट को लेकर किसी प्रकार की संशय की स्थिति उत्पन्न न हो। खास तौर से ग्रामीण क्षेत्रों से निकलने वाले जुलूस को लेकर एसएसपी ने निराकरण कर लेने की बात कही। उन्होंने अखाड़ा समितियों से कहा कि आत्मसंयम और अनुशासन के साथ आप सभी को आने-जाने वाले पर निगरानी रखनी ज़रुरी है।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में कांके विधायक समरीलाल, रांची नगर निगम के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, नगर पुलिस अधीक्षक एस जैन, यातायात पुलिस अधीक्षक एचबी जमां, सदर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक दुबे, अपर जिला दंडाधिकारी आरएन आलोक, बुंडु अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार, सहित पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी एवं विभिन्न महावीर मंडल, शांति समिति, धार्मिक संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।