L19/E. Singhbhum : पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है। इसे लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी मामलों की जांच का आदेश दिया है। आपत्तिजनक पोस्ट के 44 मामले जमशेदपुर पुलिस के पास अब तक दर्ज हैं। इन पर एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर जांच की जा रही है। वहीं, सांप्रदायिक पोस्ट करने वालों पर खास नजर रखने का भी आदेश दिया गया है। पुलिस के अनुसार, अगर किसी भी तरह की कोई अफवाह फैलाने की कोशिश की जाती है, तो उसपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिये।
इसके अलावा, महिलाओं के खिलाफ होने वाली ऑनलाइन हिंसा और उत्पीड़न मामलों पर भी गंभीरता बरती गयी है। साइबर बुलिंग के मामलों को भी अपनी जांच के दायरे में प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है। इसमें महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़, गाली-गलौज, धमकी, ब्लैकमेलिंग, फेक प्रोफाइल बनाकर अभद्र सामग्री डालने से लेकर, स्पाई कैम से उतारी गई तस्वीरों और वीडियो को वायरल करना तथा अश्लील मैसेज तक शामिल हैं। इन सभी मामलों पर अब लगातार कार्रवाई की जायेगी।
वहीं, जमशेदपुर पुलिस ने इसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। सूचना देने वालों की सभी जानकारियों को गुप्त रखने का काम किया जायेगा। किसी तरह की भी सूचना स्थानीय थाने में भी जाकर लोग दे सकते हैं। इसके बाद पुलिस उसकी जांच करेगी। जांच के बाद सूचना को सही पाए जाने के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।