L19/Dumka : दुमका पुलिस ने चंदन विश्वास हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। बता दें कि जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैराबनी गांव के समीप सूखा पोखर में बुधवार की शाम पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था। मृतक की पहचान कारीकादर निवासी चंदन विश्वास के रूप में हुई। मालूम पड़ा कि गला रेत कर युवक की हत्या की गई थी। गुरुवार को परिजन के आवेदन पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू की और महज 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक दंपत्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, चंदन विश्वास कैराबनी गांव में किराना दुकान चलाता था। कैराबनी निवासी नरेश राणा के साथ उसकी मित्रता थी। नरेश के गांव में दुकान चलाने के कारण अक्सर वह अपने मित्र के घर आता जाता था। इसी बीच वह मित्र की पत्नी पर मोहित हो गया। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गया। अक्सर उनके मिलने जुलने की भनक नरेश को लग गयी और इस बारे में सब मालूम पड़ गया। इस संबंध में गांव में एक बार पंचायत भी बुलाई गई।
उसने दोनों को कई बार समझाने का प्रयास किया। पत्नी फूलकुमारी को अपने मित्र से दूर रखने के उद्देश्य से वह पत्नी के साथ दिल्ली बाहर कमाने चला गया। चार दिन पहले वह अपनी पत्नी के साथ घर के जरूरी कार्यक्रम में भाग लेने पहुँचा था। जब इस बात की जानकारी चंदन को मिली, तो वह फिर दोस्त की पत्नी के पास मिलने के लिए पहुंच गया। पति और पत्नी के बने योजना के अनुसार, मंगलवार को फूलकुमारी ने चंदन को सुनसान स्थान पर बुलाया।
चंदन जब कैराबनी सूखा तालाब के पास पहुंचा तो फूलकुमारी पहले से वहाँ मौजूद थी, जबकि उसका पति नरेश राणा घात लगाकर बैठा था। मौका देख नरेश ने दबिया से चंदन के सिर पर वार कर दिया। उसके बेहोश होते ही पति और पत्नी ने मिलकर चंदन का गला रेत कर हत्या को अंजाम दिया।
इस संबंध में पुलिस के कड़ाई से पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दबिया और खून लगा पति पत्नी का कपड़ा बरामद कर लिया। पति पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।