L19/Ranchi : राजधानी रांची में जमीन माफियाओं पर अब पुलिस की नजरें तल्ख हो गयी हैं। जमीन विवाद को लेकर हत्या और अन्य वारदातों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कारोबारियों पर नकेल करने की हिदायत झारखंड पुलिस को दी है। हाईकोर्ट भी इस पर सख्त है। पुलिस मुख्यालय ने भू-माफिया, जमीन दलालों की सूची तैयार की है। इसमें 49 भू-माफिया पुलिस की टॉपलिस्ट में हैं। विभिन्न थानों में हर भू-माफिया के खिलाफ 2 से 7 तक मामले दर्ज हैं। ये भू-माफिया और जमीन दलाल जमीन कब्जाने, हत्या और घर बनाने वालों से रंगदारी वसूल रहे हैं।
पिछले 6 माह में जमीन विवाद में 12 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं। बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अब रांची पुलिस इन भू-माफिया के अलावा उनके दोस्त, परिजन की संपत्ति और निवेश का ब्योरा जुटा रही है। पुलिस दर्ज मामलों के सत्यापन करने के साथ-साथ फाइल की तैयार कर रही है। ताकि केंद्रीय एजेंसी से बड़े भू-माफिया की संपत्ति की जांच की अनुशंसा की जा सके। पुलिस मुख्यालय से आदेश मिलने के विवरणी भी सभी थानों के स्तर पर बनाया जा रहा है। अब पुलिस सभी कारोबारियों की गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि कहीं हथियारों के बल पर तो जमीन कब्जे और खरीद-बिक्री तो नहीं की जा रही है।
जमीन कारोबारियों के इलाके भी चिन्हित जा रहे हैं कि कौन किस इलाके में धंधा कर रहा है। वहीं, किनके के बीच जमीन विवाद चल रहा है, इसकी जानकारी भी पुलिस जुटा रही है। जमीन कारोबार में मदद करने वालों की गतिविधि पर भी पुलिस की नजर है। कांके और टाटीसिल्वे में सबसे अधिक जमीन कारोबारी सक्रिय हैं। सबसे ज्यादा कांके और टाटीसिल्वे में 6-6 जमीन कारोबारी चिन्हित किए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक अभियान एवी होमकर ने बताया है कि रांची के 14 थाना क्षेत्रों में 49 भू-माफिया की सूची तैयार की गई है। इनके खिलाफ डीआईजी रांची ने थानेदारों के साथ बैठक भी की है। संबंधित थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।