L19/Giridih : जिले में गुरुवार को लगभग 20 लाख कीमत की नकली शराब पकड़ी गई। शराब की यह बड़ी समूह जामताड़ा जिले से निकली थी, गिरिडीह के रास्ते बिहार जा रही थी। इसी बीच अहिल्यापुर पुलिस ने बुधुडीह आम बागान के समीप शराब लदी वाहन को पकड़ लिया गया। शराब की बोतलों में मैकडॉवेल्स और रॉयल प्लेयर ब्रांड का रैपर लगा हुआ था। पुलिस ने जब्त शराब के साथ वाहन चालक सह बेगूसराय निवासी रामबालक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं इस मामले में अहिल्यापुर थाना में कांड संख्या 28/2023 दर्ज किया गया है।
शराब की बोतलों में क्वार्टर, हाफ और फूल है
पुलिस पूछताछ में चालक ने कहा है कि शराब असली है या नकली उसे नहीं पता। चालक ने कहा मेरा काम सिर्फ ट्रांसपोर्टिंग का है। शराब कहाँ से लौड़ हुआ है मुझे पता नही। सिर्फ इतना मालूम है कि जामताड़ा में यह माल लोड हुआ था, जिसे बेगूसराय ले जाना था। शराब की बोतलों में क्वार्टर, हाफ और फूल है। जो अलग-अलग 120 कार्टूनों में पैक है। बताया जा रहा है कि जामताड़ा के अलावा गिरिडीह जिले से बड़े पैमाने पर तैयार नकली शराब की कारोबार बिहार के विभिन्न जिलों में आपूर्ति हो रही है। गिरिडीह के विभिन्न इलाकों में तैयार नकली शराब तिसरी, गावां के रास्ते ज्यादा सप्लाई हो रही है। अब जामताड़ा जिले से भी नकली शराब तस्करी का खुलासा हुआ है।
बरामद किये अवैध शराब की ब्रांड एवं बोतलों कई संख्या
1. मैकडॉवेल्स लिखा 750 एम एल का 20 पैकेट, प्रत्येक पैकेट में 12 बोतल
2. मैकडॉवेल्स लिखा 375 एम एल का 50 पैकेट, प्रत्येक पैकेट में 24 बोतल
3. मैकडॉवेल्स लिखा 180 एम एल का 05 पैकेट, प्रत्येक पैकेट में 48 बोतल
4. रॉयल प्लेयर लिखा 375 एम एल का 20 पैकेट, प्रत्येक पैकेट में 24 बोतल
5. रॉयल प्लेयर लिखा 180 एम एल का 05 पैकेट, प्रत्येक पैकेट में 48 बोतल
6. रॉयल प्लेयर का 375 एमएल का 20 पैकेट, प्रत्येक पैकेट में 24 बोतल
एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 407 वाहन से जामताड़ा-गिरिडीह मुख्य मार्ग होते हुए अवैध विदेशी शराब बिहार ले जा रहा है। गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर बुधुडीह आम बागान के समीप सशस्त्र बल के साथ वाहन चेकिंग लगाकर सुबह 5:30 बजे 407 वाहन को पकड़ा गया। पुलिस जांच में वाहन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार किए चालक को भेजा जेल, पुलिस आगे की जांच कर रही है।