L19 DESK : एनएच 39 पर चंदवा थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय कार्यालय के समीप करीब डेढ़ करोड़ रुपये के डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में मिली सफलता चंदवा थाना पुलिस को। उसके संबंध में लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि लातेहार एसपी को जानकारी मिला कि रांची की ओर से एक 12 चक्का ट्रक में अवैध मादक पदार्थ की बड़ी मात्रा में चंदवा की ओर जा रही है
डेढ़ करोड़ रुपये के डोडा को जब्त किया गया
पुलिस को मिली जानकारी के बाद एसडीपीओ के साथ चंदवा बीडीओ सह सीओ विजय कुमार, पुलिस निरीक्षक अभी थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में गठित टीम ने चंदवा प्रखंड मुख्यालय के समीप छापामारी अभियान चलया गया अभियान के द्वारा वहां से गुजरते संदेहयुक्त ट्रक को रोका गया । ट्रक की तालसी के वक्त उसमें बोरों में बंद लगभग साढ़े चार टन मादक पदार्थ डोडा पाया गया।
डोडा को रांची से राजस्थान ले जाने की थी कोशिश
डोडा की बड़ी मात्रा को ले जाने की थी कोशिश राधेश्याम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के समय उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ को रांची-गुमला रोड के जंगली इलाके से लोड किया था, इसे राजस्थान ले जाया जा रहा था। आरोपी के बयान के अनुसार धारा 15 (सी) 16/18 (बी) स्यापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 एनएडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया।
डोडा की कीमत है झारखंड में 1,000 और राजस्थान में 3,500 प्रति किलो
डोडा तस्कर ने यह भी बताया कि झारखंड में जब्त मादक पदार्थ की कीमत 1,000 रुपये प्रति किलो और राजस्थान में उनकी कीमत 3,500 रुपये प्रति किलो है। लातेहार एसडीपीओ ने कहा कि मादक पदार्थ और अपराध के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगा । अभियान में एसडीपीओ के साथ बीडीओ विजय कुमार, पुलिस निरीक्षक सभी थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुअनि नारायण यादव, दिव्य प्रकाश, जमील अंसारी, कुंदन कुमार, सअनि अरबिंद कुमार सिंह और सैट 202 चंदवा थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे।