L19/Dhanbad : धनबाद के कार सेंटर प्रतिष्ठान के मालिक दीपक अग्रवाल को गोली मारने वाले प्रिंस खान के शूटर और पुलिस के बीच मंगलवार रात को मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में छोटू के पैर में गोली लगने की सूचना है। पुलिस ने एनएमसीएच अस्पताल में शूटर छोटू को भरती कराया है, जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। धनबाद पुलिस की टीम शूटर छोटू की तलाश में केंदुआडीह के हाजरा बस्ती में गयी थी। छोटू ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जवाबी करवाई में पुलिस ने भी छोटू पर फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद अपराधी छोटू को पुलिस ने धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार 28 अक्तूबर को रात आठ बज कर 30 मिनट पर दीपक अग्रवाल को छोटू ने गोली मार दी थी। इसके बाद से व्यापारिक संगठनों में काफी आक्रोश था। पुलिस इसके बाद गोली मारने वाले शूटर की तलाश में जुट गयी थी। मंगलवार की रात करीब दो बजे पुलिस टीम केंदुआडीह इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह, बरोरा थाना प्रभारी नंदू पाल सहित अन्य पुलिस अफसर व जवान के साथ छोटू की निशानदेही पर पिस्टल की रिकवरी के लिए केंदुआडीह हाजरा बस्ती गई थी। शूटर छोटू का ठिकाना यहीं था, पुलिस को देखते ही छोटू ने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने छोटू को पैर में गोली मार दी। एसएसपी संजीव कुमार ने पूरी घटना की जानकारी डीजीपी से लेकर पुलिस के आला अफसरों को दी है। पुलिस मामले को लेकर विशेष रिपोर्ट तैयार कर रही है। शूटर के साथ मुठभेड़ की घटना के बाद केंदुआडीह हाजरा बस्ती व आसपास का इलाका में भी पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।