
L19/DESK : वाहनों के नंबर प्लेट और उसको लेकर यातायात पुलिस की बक-झक आम बात है। पर रांची के यातायात पुलिस ने ऐसे शख्स को पकड़ा है, जो दो वाहनों के नंबर के साथ कार चला रहा था। राजधानी के व्यस्ततम इलाके रातू रोड में पुलिस ने एक ही नंबर प्लेट के दो गाड़ियों और वाहन मालिकों को पकड़ा। एक वाहन चालक ने फरजी नंबर प्लेट लगाया हुआ था। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने अवैध तरीके से नंबर प्लेट लगानेवाले दूसरे वाहन चालक को भी पकड़ लिया। आरोपी रांची के खलारी थाना क्षेत्र का रहनेवाला बताया जाता है। आरोपी ने ओएलएक्स वेबसाइट पर गाड़ी की बिक्री का एड देखा था। इसके बाद उसने यही नंबर बनवा कर अपनी गाड़ी में लगा दिया। पुलिस के अनुसार दोनों गाड़ियों का मॉडल भी एक ही है। आरोपी युवक विश्व हिंदू परिषद का नाम लिख कर अवैध नंबर वाली गाड़ी सड़कों पर सरपट दौड़ा रहा था। पुलिस आरोपी से सवाल जवाब कर रही है।
