L19/Chatra : सदर पुलिस के द्वारा दो नाबालिग सहित सात साइबर अपराधियों को पकड़ा गया। जिसमें सदर थाना क्षेत्र के गोढ़ाई खाप गांव के निवासी अरुण प्रजापति, बेला गांव के सकेंद्र कुमार, वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के सलैया गांव के मिथुन कुमार प्रजापति, हजारीबाग के पेलावल के आजाद नगर पगमिल निवासी मो फैजान अहमद, रांची के धीपाटोली के कुंदन कुमार के साथ दो नाबालिग शामिल हैं।
साइबर अपराधियों के पास से सात मोबाइल, एक लैपटॉप, तीन एसबीआई का पासबुक, एक एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड को पुलिस ने जब्त कर लिया है। सोमवार को सदर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा यह जानकारी प्रशिक्षु आइपीएस शुभम खंडेलवाल ने कर दी। जानकारी के अनुसार 14 लाख रुपये की ठगी के आरोप में प्रतिबिंब एप पर किये गये ऑनलाइन कंप्लेन के आधार पर सदर थाना में सनहा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने दर्ज सनहा के आलोक के द्वारा छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी के आरोप में शिकायतकर्ता द्वारा बताये गये। उन्होंने मोबाइल नंबर के आधार पर ठगी करने वाले गिरोह को पहचाना।