L19/Palamu : पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के तीन सक्रिय सदस्यों को हथियार सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये सारे सदस्य टीएसपीस के कमांडर नगीना के काफी नजदीकी बताए जाते हैं। ये तीनों नगीना जी के दस्ते में दैनिक जरूरत के समान और हथियार पहुंचाने के काम करते थे।
बता दे की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की छतरपुर थाना क्षेत्र के चुचुरमार डैम के इलाके में कुछ लोग उग्रवादी संगठन टीएसपीसी को पहुंचाने के लिए सामान जमा कर रहे हैं, वैसे ही पुलिस ने त्वरित संज्ञान मे आते हुए एक टीम गठित कर तहत डैम इलाके में छापामारी कर तीनों समर्थकों को धर दबोचा। पुलिस ने चुचुरमार डैम इलाके से टीएसपीसी के लिए समान इकट्ठा करते हुए मझौली के रहने वाले गोविंद यादव (26), तारुदाग के रहने वाले शंभू परहिया (30) और चराई के रहने वाले शिवपुकार कुमार उर्फ मोती साव (30) को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या हुआ बरामद
पुलिस को डैम इलाके में कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार उग्रवादी समर्थकों के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक काले रंग का पल्सर मोटरसाइकल, तीन मोबाइल फोन और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुएं मिली हैं। पुलिस गिरफ्तार उग्रवादी समर्थकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दायर कर आगे की कारवाई कर रही है।