L19/Dhanbad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धनबाद में आना अब तय हो गया है। वह 27 जनवरी को जिले में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करने आयेंगे। ये सभा बलियापुर एयरपोर्ट में होने की संभावना है। इस दौरान संभावना जतायी जा रही है कि पीएम सिंदरी के हिंदुस्तान उर्वरक व रसायन लिमिटेड (हर्ल) प्लांट का उद्घाटन भी कर सकते हैं।
पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल के लिये भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को तीन स्थानों का निरीक्षण किया। हालांकि अब तक कार्यक्रम स्थल निर्धारित नहीं हुआ है। शनिवार शाम तक प्रदेश मुख्यालय ने कार्यक्रम से संबंधित रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि 27 जनवीर को पीएम मोदी की रैली को लेकर प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने औपचारिक घोषणा कर दी है।
पार्टी के जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आदित्य साहू ने कहा कि पीएम मोदी 27 जनवरी को धनबाद आयेंगे और भाजपा की जनसभा रैली को संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम में धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ता एवं आम जनता की इसमें भागीदारी होगी। हालांकि, कार्यक्रम कहां आयोजित होगा, यह अब तक तय नहीं हुआ है। कई विकल्पों पर विचार विमर्श किये जा रहे हैं। स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है। सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त होगी।