L19 DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को जेल मोड़ चौक स्थित बिरसा मुंडा स्मृति पार्क पहुंचे। इस दौरान पार्क में स्थित बिरसा मुंडा संग्रहालय में भ्रमण किया। उन्होंने बिरसा से जुड़ी स्मृतियों को देखा। इन्हें देखकर खुशी जताई और गौरवान्वित भी महसूस किया। बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सोशल मीडिया के जरिये अपनी भावनाएं भी साझा की। इसके जरिये उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देखर उन्होंने कहा कि देशभर के मेरे परिवारजनों को इस विशेष अवसर से जुड़े जनजातीय गौरव दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।
उन्होंने आगे अपने पोस्ट मे लिखा झारखंड अपनी खनिज संपदाओं के साथ-साथ जनजातीय समाज के साहस, शौर्य और स्वाभिमान के लिए सुविख्यात रहा है। यहां के मेरे परिवारजनों ने देश की उन्नति में अपना अहम योगदान दिया है।राज्य के स्थापना दिवस पर वे अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में पीएम मोदी के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सीएम हेमंत सोरेन और अन्य भी उपस्थित थे. इस दौरान पीएम के प्रोग्राम के मद्देनजर जेल मोड़ से लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे।
बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में भ्रमण करने के बाद मोदी का कारकेड रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया। वहाँ से वे हवाई मार्ग से उलिहातू गाँव और खूंटी के लिए निकल गए। गौरतलब है की उलिहातू में बिरसा मुंडा के गाँव में बिरसा को माल्यार्पण करने के अलावा उनके परिजनों से भी मिलेंगे। फुटबॉल स्टेडियम, खूंटी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 49 हजार करोड़ की जनजातीय कल्याण और विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।पीएम किसान सम्मान निधि के 15 वीं किस्त की राशि भी किसानों के लिए जारी करेंगे।