L19 Desk : इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट इस्मा के द्वारा पिछले दिनों हुए फेडरेशन कप राष्ट्रीय प्रतियोगिता ए आई के एफ में पदक प्राप्त खिलाड़ियों एवं खेलो इंडिया महिला लीग एमेच्योर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए स्थानीय वाई एम सी ए कांटा टोली रांची में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि चोंहस कुजूर महासचिव वाईएमसीए रांची एवं विष्टि अतिथि के रूप में विनय सिन्हा दीपू वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड किक बॉक्सिंग एसोसिएशन उपस्थित थे।इस अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि चोंहस कुजूर ने कहा वाईएमसीए के प्रांगण में बच्चे कराटे एवं अन्य प्रतियोगिता में भाग लेकर बेहतर परिणाम दे रहे हैं।
जिसके लिए यहां के प्रशिक्षकों को बधाई और बच्चों को शुभकामनाएं हम खेल के माध्यम से स्वागत वातावरण प्रदान करने का कार्य वाईएमसीए में प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं विष्टि अतिथि के तौर पर विनय सिन्हा दीपू ने कहा बच्चों को पढाई के साथ साथ खेल को लेकर चलना चाहिए ताकि आपका शारीरिक मानसिक और आत्मिक विकास हो और बच्चों में अनुशासन बने रहे सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई और उनके अभिभावकों को बधाई जिन्होने बच्चों को कराटे और कीक बॉक्सिंग खेल से जोड़ा और प्रोत्साहित किया जिसका परिणाम है आज बच्चे खेल में परिणाम दिखाई दे रहे हैं। इस अवसर पर वाईएमसीए बीटीसी के सचिव आसिस टोप्पो इस्मा के मुख्य तकनीकी निर्देशक शिहान बिमल आनन्द नाग,कीक बॉक्सिंग एसोसिएशन रांची के महासचिव गुलाम जावेद, उपाध्यक्ष नौशाद खान,मनिंदर सिंह, आलोक श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष कमल किशोर कच्छप,मेन डोजो प्रशिक्षक इबरार अंसारी, राहुल सिंह मुंडा सहित कई प्रशिक्षक एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।