L19 DESK : गो फर्स्ट ने अपनी विमान सेवा बंद कर दी। एक सप्ताह पहले एयरलाइंस कंपनी ने यह निर्णय लिया था। इसके साथ ही अन्य एयरलाइन कंपनियों ने अपने अपने किराया में बढ़ोतरी कर दी है। जिससे यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गयी है। वहीं, ट्रैवल एजेंसियों की भी समस्या बढ़ गयी है। सबसे अधिक परेशानी यात्रियों को रिफंड करने में हो रहा है। गो फर्स्ट एयरलाइन कंपनी यात्रियों को रिफंड नहीं कर रही है।
जबकि यात्री ट्रवल एजेंसियों से रिफंड की मांग कर रहे है। ऐसे में जितनी परेशानी एयरलाइन के इस निर्णय से यात्रियों को हो रही है, उतनी ही परेशानी ट्रैवल एजेंसियों को हो रही है। ट्रैवल एजेंसी संचालित कर रहे शैलेश अग्रवाल का कहना है कि रांची जिला में लगभग 50 एजेंसियां काम कर रही है। जिनका बिजनेस इन एयरलाइंस कंपनियों पर ही निर्भर है। इन कंपनियों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
लोग कैंसल कर रहें हॉलीडे बुकिंग
शैलेश अग्रवाल ने बताया कि गो फर्स्ट ने अपनी सेवा बंद कर दी। वहीं, अन्य विमानन कंपनियों ने अपने किराया में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी है। जबकि अभी छुट्टी का समय है। लोग हॉलीडे पैकेज की प्री बुकिंग तीन महीने पहले कर लेते है। इन बुकिंग्स को भी लोग रद्द कर रहे है। इसकी प्रमुख वजह अन्य एयरलाइंस का किराया बढ़ना है। वहीं, हॉलीडें पैकेज रद्द होने से ट्रैवल एजेंसियों को नुकसान काफी हो रहा है । उन्होंने बताया कि सामान्यता तीन चार महीने लोग बुकिंग करते है। ऐसे में अचानक कपंनी की विमानन सेवा बंद होने से स्थिति बदल गयी है।