मो. यासार आराफात
PAKUR : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा के आह्वान पर और पत्थर क्वारी ओनर एसोसिएशन से जुड़े पाकुड़ और साहिबगंज जिलों के पत्थर व्यवसायियों ने शुक्रवार को रेलवे में पत्थर की लोडिंग पूरी तरह बंद कर दी है. यह कदम रेलवे द्वारा क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त सुविधाएं न दिए जाने के विरोध में उठाया गया है, ताकि लोगों को रेलवे से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो.
इसे भी पढ़ें : झारखंड बंद : आदिवासी नेता पहाड़ा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, खूंटी-चाईबासा में व्यापक असर
जानकारी के अनुसार पंकज मिश्रा ने हाल ही में पाकुड़ और साहिबगंज के पत्थर व्यवसायियों के साथ बैठक किया था. इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया था कि यदि रेलवे द्वारा सुविधाएं प्रदान नहीं की जाती हैं, तो 16 जनवरी से पत्थर की लोडिंग पूरी तरह बाधित कर दी जाएगी. इसी घोषणा के तहत शुक्रवार को व्यवसायियों ने पाकुड़ के मालपहाड़ी रेलवे साइडिंग, तिलभीटा रेलवे साइडिंग में लोडिंग रोक दी.

व्यवसायियों की प्रमुख मांगों में कोविड-19 महामारी के दौरान बंद की गई कई ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करना शामिल है. इसके अतिरिक्त, इस मार्ग से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों का पाकुड़ और साहिबगंज रेलवे स्टेशनों पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की गई है. पटना और दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सुविधा तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की भी मांग की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव की तैयारी के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की बैठक
प्रतिदिन रेलवे को दो करोड़ का होगा नुकसान
पत्थर व्यवसायियों द्वारा रेलवे लोडिंग बंद करने से रेलवे को प्रतिदिन लगभग दो करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. वहीं, राज्य सरकार को भी प्रतिदिन 40 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान होगा. इसके अलावा 2000 मजदूरों पर भी इसका असर पड़ने का अंदेशा जताया जा रहा है. जिले के अपर साइडिंग, लोअर साइडिंग, बाहरग्राम और तिलभिट्टा रेलवे साइडिंग में कई रेलवे रैक खाली खड़े देखे गए. इधर पत्थर व्यवसायी गोपी बत्रा से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि वे रेलवे को करोड़ों रुपये का राजस्व देते हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर उन्हें कुछ नहीं मिलता है.
इसे भी पढ़ें : चास नगर निगम में नए चेहरे की चर्चा तेज, निमाई महतो को भावी प्रत्याशी के तौर पर देखा जा रहा
उन्होंने कहा कि पटना और दिल्ली के लिए सीधी ट्रेनें नहीं हैं और कई लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनें भी कोरोना काल से बंद कर दी गई हैं. बत्रा ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वे रेलवे रैक में पत्थर की लोडिंग नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि पाकुड़ से प्रतिदिन पत्थर से लदा 6 रेलवे रेक लोड होकर जाती है.
