L19 DESK : Dream11 पर टीम बनाकर जीतने के सिर्फ सपने आपने अभी तक देखे होंगे लेकिन झारखंड के पलामू जिले के रवि मेहता ने इसे पूरा कर लिया है. दरअसल, रवि ने ड्रीम-11 पर टीम बनाकर 3 करोड़ रुपए की राशि जीती है. मिली जानकारी के अनुसार रवि मेहता अपने गांव में ही एक छोटा सा किराना का दुकान चलाते हैं.
8 साल से ड्रीम-11 पर बना रहे हैं टीम
रवि मेहता ने बताया कि वह पिछले 8 सालों से Dream11 पर टीम बनाते हैं. और अभी तक वो 5 लाख के लगभग हार चुके हैं. लेकिन बीते कर गुजरात और राजस्थान रॉयल के मैच का रवि ने अपने ड्रीम-11 अकाउंट में टीम बनाया और 3 करोड रुपए जीत गए. इतना ही नहीं रवि ने पैसे जीते के बाद एक करोड़ रुपये अपने खाते में विड्रोल भी कर लिया है और बाकी पैसे 24 घंटे के बाद खाते में विड्रोल होगा.
माता-पिता ने क्या कहा
दरअसल, रवि के पापा उसको किराना दुकान में सामान लाने के लिए पैसे देते थे, उससे वह पैसा बचाकर ड्रीम-11 में लगाता था. वहीं, अब माता-पिता ने कहा कि रवि पर उन्हें गर्व है. इस पैसे से वो घर बनाएंगे और बिजनेज खड़ा करेंगे.