PALAMU : पलामू के शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांदू मोहल्ला गैस गोदाम रोड में गुरुवार सुबह अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. इस घटना में अजीत कुमार गुप्ता (52) और नवीन प्रसाद (45) को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : अंश-अंशिका अपहरण मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह का हाथ! जांच जारी, अभी नहीं किया जा सकता है पूरा खुलासा-डीजीपी, जानिए सीएम ने क्या कहा
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों के अनुसार इलाज के बाद अजीत कुमार गुप्ता की हालत में सुधार है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, जबकि नवीन प्रसाद की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
नवीन प्रसाद की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है और अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : विश्व आर्थिक मंच में झारखण्ड की भागीदारी : भारत के विकास के लिए टर्निंग प्वाइंट
फिलहाल फायरिंग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
