L19 DESK : ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल रांची के प्रभारी समेत एक दर्जन शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों का जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने एक दिन का वेतन कटौती करने का आदेश दिया है। जिला शिक्षा अधीक्षक ने तीन मई को सुबह सात बज कर 10 मिनट पर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। उस समय विद्यालय के प्रभारी मुनमुन मित्रा, सहायक शिक्षिका आरजू कुमारी, सुमन टोप्पो, संगीता एक्का, सहायक शिक्षक दिलीप कुमार सिंह, व्यवसायिक शिक्षक श्रवण कुमार, सहायक शिक्षक राजेश कुमार, आइसीटी इंस्ट्रक्टर नीतिश कुमार महतो, नीतू प्रियदर्शिनी, कलर्क रंजू किमारी, मुमताज अली और वीरेंद्र साहू अनुपस्थित पाये गये। इन सभी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। यह कहा गया है कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की तरफ से विद्यालय शुरू करने का समय सभी को सुबह छह बज कर 45 मिनट बताया गया है। ऐसे में सुबह सात बज कर 10 मिनट पर भी इतने शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी अनुपस्थित क्यों थे।