L19/DESK : मानसून सत्र का आज 10वां दिन है,इधर सदन शुरू होते ही राज्यसभा में विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग की और 267 के तहत साठ नोटिस दिए, जिन्हें सभापति जगदीप धनखड़ ने अस्वीकार कर दिया। इस बात को लेकर विपक्ष ने नाराजगी जाहीर करते हुए राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद I.N.D.I.A के सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे।राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हम चाहते हैं कि पीएम मणिपुर का दौरा करें और वहां शांति बहाली के लिए कदम उठाएं,उन्होंने कहा कि हम सिर्फ मणिपुर मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं, जिससे पीएम बच रहे हैं। इस संबंध में अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया।
इस बीच आज लोकसभा में दिल्ली ऑर्डिनेंस पर चर्चा होनी है,लेकिन इससे पहले ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद सदन 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। भाजपा ने बुधवार को व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा था, जिससे इस विधेयक को पास कराया जा सके।