L19/Ranchi : रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड स्थित ठाकुरगांव के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में नौवीं और दसवीं कक्षा में नामांकित छात्राओं की संख्या 369 है, लेकिन इन छात्राओं को पढ़ाने के लिए मात्र छह शिक्षक हैं। यह प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मॉडल स्कूल के रूप में चयन है, लेकिन विद्यालय में शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। ये प्रखण्ड का एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय है। फिर भी यहां नौवीं-दसवीं में 369 छात्राओं पर सिर्फ छह शिक्षक हैं। इसमें भी गणित, संस्कृत व उर्दू के शिक्षक ही नहीं हैं। आदेशपाल का दो पद भी खाली है।
विधायक समरी लाल ने कहा है कि जल्द से जल्द इन पदों को भरने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया है। स्कूल में गणित और संस्कृत विषय के शिक्षक ही नहीं हैं। 120 छात्राओं को उर्दू विषय की पढ़ाई करनी है, लेकिन उर्दू विषय के शिक्षक नहीं हैं। बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी से छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। आपको बता दें कि प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय (ठाकुरगांव) बुढ़मू प्रखंड के 325 सरकारी विद्यालयों में प्रखंड का एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय है, जिसका चयन मॉडल स्कूल के तौर पर 2022 में किया गया था। विद्यालय में सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं, लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण संसाधन का समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है।