RANCHI : झारखंड की जेलों में फैले नकदी लेन-देन की कुव्यवस्था से निजात पाने के लिए ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की सुविधा शुरू की गई है. अब कैदी के परिजन घर बैठे ही उन्हें पैसे भेज सकेंगे. माना जा रहा है कि इस नई व्यवस्था से जेलों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकती है. परिजनों को कैदी को पैसे देने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें : रांची में फर्जी ई-चालान से ठगी का नया खेल, साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की अपील
जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि एक्सिस बैंक की सहायता से जेल के सभी कैदियों को उनका अपना डिजिटल अकाउंट बनाया जा रहा है. जिस पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू की गई है. जेल कैंटीन की मदद से कैदियों के परिजन कैदी को पैसे भेज सकेंगे जिसके बाद कैदी, कैंटीन से अपने जरूरत का सामान खरीद पाएंगे.
शिकायतों में आएगी कमी
इसके पहले नकदी लेन-देन की व्यवस्था में पारदर्शिता की कमी से अक्सर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आती थी. शिकायत के बाद जांच होती थी. कुछ दिन व्यवस्था ठीक रहने के बाद फिर से गड़बड़ियां शुरू हो जाती थी. उम्मीद है कि इस नई व्यवस्था से न केवल कैदियों को फायदा होगा बल्कि जेल प्रशासन को भी राहत मिलेगी. ऑनलाइन मनी ट्रांसफर होने से सभी का डिजिटल रिकॉर्ड रखना आसान हो जाएगा. व्यवस्था पारदर्शी होगी और इससे कैदियों का विश्वास बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें : 2 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर पकड़ाया
विभाग और बैंक के बीच समझौता
आपदा प्रबंधन एवं कारा विभाग ने एक्सिस बैंक के साथ मिल कर नई व्यवस्था के तहत समझौता किया है. इसी संबंध में बैंक ने कई उपकरणों को जेल में लगाया है जिसका भुगतान विभाग द्वारा बैंक को किया जाएगा.
