
L19/Bokaro : जिले के नावाडीह प्रखंड के पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत लहिया निवासी खजामुद्दीन अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र रहमतुल्लाह अंसारी गुरूवार 25 मई को वज्रपात से मौत हो गई। जबकि मृतक के चाचा शमसुद्दीन अंसारी (30वर्ष) और चचेरी बहन मुस्कान परवीन (13वर्ष) घायल हो गये हैं। दोनों का इलाज मीना जेनरल अस्पताल डुमरी में किया जा रहा है। बताया जारहा है कि खजामुद्दीन अंसारी का पुत्र रहमतुल्लाह अपने चाचा और चचेरी बहन के साथ लगभग चार बजे अपने घर के पास ही आम तोड़ रहें थे। अचानक वज्रपात की चपेट में आने से से तीनो घायल हो गए। सभी को मीना जेनरल अस्पताल डुमरी ले गया, जहां रहमतुल्लाह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी दोनों का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने कहाँ दोनों खतरे से बाहर है।
