L19/Sahibganj : रविवार की शाम साहिबगंज जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में चार बजे तेज गर्जन और आंधी के साथ करीब एक घंटे तक मूसलधार बारिश हुई। एक तरफ जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं इस बीच वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आंधी तूफान में हजारों के नुकसान की भी बात कही जा रही है। बता दे जिला के सदर प्रखंड क्षेत्र के लालबथानी बड़ी मस्जिद टोला गांव में भी वज्रपात की चपेट में आकर एक व्यक्ति मूर्छित होकर गिर गया। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे तत्काल में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अपना घर के पीछे बैठे थे फरीद
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदीप कुमार गुप्ता ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पता चल कि मृतक लालबथानी बड़ी मस्जिद टोला गांव निवासी 39 वर्षीय मो फरीद था। फरीद अपना घर के पीछे बैठे थे इसी दौरान हो रही बारिश व गरज के साथ ठनका गिरने से फरीद बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। हमलोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक मो फरीद की कुल 13 संतान है
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मो फरीद की कुल 13 संतान है। जबकि पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी। वहीं, पहली पत्नी से छह पुत्र व चार पुत्री है। जबकि दूसरी पत्नी से तीन पुत्र है। घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश व सदर बीडीओ सुबोध कुमार सदर अस्पताल पहुंचे। उधर, पत्नी रुखसाना खातून समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घटना से परिवार व गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। उस क्षेत्र मे आंधी के कारण लोगों को काफी नुकसान हुआ है।