L19 DESK : जामताड़ा नारायणपुर थाना क्षेत्र के दलदला मोड़ के पास बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यह हादसा शनिवार के अहले सुबह 12:30 बजे के करीब की है. जिसमें एक की मौत हो गई वहीं, एक गंभीर रुप से घायल हैं.
दरअसल, मुरलीपहाड़ी से नरोडीह जलसा सुनकर हाफिज बशीरुल्लाह और हाफिज अफरोज लौट रहे थे. उसी दौरान चार पहिया की बाइक से टक्कर हो गई. जिसमें हाफिज बशीरुल्लाह की मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रुप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार, उप-चालक हिरासत में
वहीं, इस हादसे के बाद बोलेरो पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. लेकिन पुलिस ने उपचालक को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.