L19 DESK : जमशेदपुर में बड़ा GST घोटाला हुआ है. फर्जी कंपनियों ने नेटवर्क के जरिए 150 करोड़ रुपए से ज्यादा GST बिल का फर्जीवाड़ा किया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब इस संबंध में GST विभाग ने छापेमारी की. ये छापेमारी जमशेदपुर के जुगसलाई नया बाजार रोड स्थित कारोबारी जैसूका के ठिकाने पर हुई. जांच में पता चला कि फर्जी कंपनियों के जरिये इस बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया है.
गिरोह द्वारा फर्जी बिलिंग के जरिए सरकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा था, जिसका विभाग ने खुलासा किया. मिली जानकारी के अनुसार, जीएसटी घोटाले के तहत जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल ओडिशा के खदानों में Invest करने के लिए किया जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक, घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए विभाग की टीम ने जैसूका के सभी ठिकानों पर तकरीबन 24 घंटों तक छापेमारी की. जांच में विकास जेसुका, उनके भाई राजेश जेसुका और उनका सहयोगी गोलू मुख्य रूप से शामिल है, और फिलहाल फरार है. विभाग की टीम अब सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है.