L19/Desk: झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) कहने को राज्य सरकार की खनिज संसाधनों की एक बड़ी सरकारी एजेंसी है। पर इसका कार्यालय और मुख्यालय देख कर कोई यह कहेगा कि निगम घाटे में चल रही है क्या। निगम की ऐसी स्थिति क्यों हो गयी। एक समय था जब सिर्फ बालू से 25 करोड़ की रायल्टी सरकार को मिलती थी। उस समय निगम के प्रबंध निदेशक डीके सिंह थे। उनके कक्ष में जाने से पता चलता था कि निगम की रौनक क्या था। अब झारखंड अलग राज्य बनने के बाद निगम का बालू प्रभाग सबसे विवादों में रहा। पूर्व बालू प्रभारी अशोक कुमार के कारनामे ऐसे हुए की प्रवर्तन निदेशालय तक की टीम ने छापामारी तक की।
कई दस्तावेज भी इडी की टीम साथ मे ले गयी है। इसे आइएएस पूजा सिंघल की अवैध खनन मामले में संलिप्तता से जोड़ कर देखा जा रहा है। कहने को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने जेएसएमडीसी को राज्य के 19 बालू घाटों का जिम्मा पिछले वर्ष अघले तीन साल तक देने का निर्णय लिया था। इसके लिए कैबिनेट से मंजूरी तक ली गयी। 2017 में बालू घाटों के लिए निकाली गयी माइन डेवलपमेंट आपरेटर (एमडीओ) के टेंडर को अब तक फाइनल नहीं किया जा सका है।
इडी की छापेमारी और आइएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद निगम के बालू प्रभाग को मजबूत करने की कोशिश की गयी है। पर कोल ट्रेडिंग से जुड़े मनीष कुमार को बालू प्रभाग में पदस्थापित कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि बालू घाटों से उठाव कर उसे निगम के डीपो तक लाने के लिए सभी जिलों के संबंधित जिला खनन पदाधिकारियों को जवाबदेही सौंपी गयी है। इसके लिए जिलों के उपायुक्तों को भी टैग किया गया है।
अब संबंधित जिलों के जिला खनन पदाधिकारी ही बालू का उठाव घाटों से अपने हिसाब से करा रहे हैं। वैसे निगम के जरिये वैसे ही लोगों को बालू दिया जा रहा है, जो निगम की वेबसाइट में बालू की बुकिंग करा रहे हैं। सबसे ज्यादा बालूघाट गोड्डा जिले में हैं, यहां पर सनातन से सिमरिया तक का घाट, सिमरिया से पकाड़ियया तक, सनोर से गोरगामा तक विश्वासखानी से काला डुमरिया, खुर्द डुरी से रामकोल, बांका घाट से झिलवा, बेलारी से नोनामाटी, दुबराजपुर से काठपुरा, मा गोरसांडा से छापरी, रतनपुर से कलयानीकिट्टा, मोहानी से असरी-माधुरी, बोराछापर से लता दिकवारी, लता दिकवारी से ताराटिकर, तराइटिकर से डार कंफ्लूएंस, द्रोपद से पसाई और पसई से दारे कंफ्लूएंस तक के घाट शामिल हैं। ये घाट गेरुआ नदी, कझहिया, दाराधर (हरणा), त्रिवेणी चीयर, ढिबरी, सकरी नदी से जुड़े हैं।
कहां-कहां है जेएसएमडीसी के नियंत्रण वाले बालू घाट
जिले का नाम बालू घाट का नाम नदी का नाम कुल क्षेत्रफल
लोहरदगा उमरी, कोलसेमरे दक्षिण कोयल 13.14 हेक्टेयर
लोहरदगा जिंगी और जोंजरो दक्षिण कोयल 10.93 हेक्टेयर
लोहरदगा उरगा, जोगाना, मेधो दक्षिण कोयल 12.55 हेक्टेयर
खूंटी कूदरी और ओकादा छाता नदी 8.50 हेक्टेयर
खूंटी कूदरी, ओकादा, रायसिमलिया, डोंडमा छाता नदी 6.67 हे.
गुमला डुमरी बासा नदी 8.15 हेक्टेयर
गुमला धोबनी, घाघरा दक्षिण कोयल 7.41 हेक्टेयर
सिमडेगा केशलपुर और पाकाटांड़ शंख नदी 13.28 हेक्टेयर
सिमडेगा कोरामिया और बोलबा शंख नदी 25.95 हेक्टेयर
सिमडेगा बिरू गांव पालमारा 10.11 हेक्टेयर
हजारीबाग चलकुशा ——– 3.8 हेक्टेयर
हजारीबाग चलकुसा ——- 2.1 हेक्टेयर
चतरा जिला उराली, लरसार औऱ पाती लीलाजन नदी 72.98 हेक्टेयर
चतरा जिला सोखा, साही, तेतरिया लीलाजन 51.04 हे.
चतरा जिला देवरिया (डुमरिया) लीलाजन नदी 9.17 हे
चतरा जिला कोबना, डुमारीकला लीलाजन 42.56 हेक्टेयर
चतरा जिला गोदोवार, केदलीकला लीलाजन 24.10 हे
चतरा जिला मुरार गोलई नदी 7.28 हेक्टेयर
चतरा जिला लोहसिंघना लीलाजन नदी 13.17 हेक्टेयर
चतरा जिला बेला बालू घाट लीलाजन नदी 6.07 हेक्टेयर
चतरा जिला कटईया बालू घाट लीलाजन नदी 11.09 हेक्टेयर
चतरा जिला कोबनी बालू घाट लीलाजन नदी 5.26 हेक्टेयर
धनबाद जिला बड़ा (इस्ट)-1 बराकर नदी 32 हेक्टेयर
धनबाद चासनाला, हेड कांड्रा दामोदर नदी 7.2 हेक्टेयर
धनबाद जिला भौरा धनबाद नगरपालिका दामोदर 12 हेक्टेयर
धनबाद जिला मेर्रा बराकर नदी 24 हेक्टेयर
धनबाद जिला लोहापट्टी दामोदर नदी 16 हेक्टेयर
धनबाद जिला महुदा बालू घाट दामोदर 10.8 हेक्टेयर
लातेहार मसियातू मसियातू 5.4 हेक्टेयर
गढ़वा जिला पंचादुमर सोन नदी 20.24 हेक्टेयर
गढ़वा जिला खरसोत बालू घाट कोयल नदी 8.10 हेक्टेयर
गढ़वा जिला बोदरा बालू घाट बांकी नदी 7.0 हेक्टेयर
गढ़वा जिला सुंदीपुर बालू घाट कोयल नदी 10.12 हेक्टेयर
पलामू जिला जोर ग्राम अमानत, कोयल नदी 5.67 हे
पलामू जिला तालेया पंचायत कोयल नदी 8.09 हेक्टेयर
पलामू
जिला परता पंचायत सोन नदी 6.48 हेक्टेयर
पलामू जिला सारसोत पंचायत बटाने नदी 4.86 हेक्टेयर
पूर्वी सिंहभूम तांतनगर खरकई नदी 10.85 हेक्टेयर
पूर्वी सिंहभूम मझगांव कांगिरा नदी 6.7 हेक्टेयर
पूर्वी सिंहभूम मंझगांव कांगिरा 4.8 हेक्टेयर
सरायकेला-खरसांवां जोरगोडीह सुवर्णरेखा नदी 25.38 हे
सरायकेला-खरसांवां कुलुपटांगा 16.19 हेक्टेयर
सरायकेला-खरसांवां टेंटोपोसी खरकई नदी 12 हेक्टेयर
सरायकेला-खरसांवां सिंधूकोपा घाट खरकई 7.28 हेक्टेयर