L19/ गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिले में रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा जंगल में बीते रविवार रात करीब 11:00 बजे पुलिस और JJMP उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के बांह में एक गोली लगी है।उन्हे घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है। फिलहाल अब थाना प्रभारी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, इस घटना के दौरान दो गोली उग्रवादी दस्ते को भी लगी है। इस मुठभेड़ के बाद से गढ़वा जिले के रंका, रमकंडा और चिनिया थाना पुलिस संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाना जारी कर दी है। बताया जा रहा है, कि उग्रवादी उस क्षेत्र में बन रही पीसी सड़क को लेकर निर्माण कार्य को बाधित करना चाहते थे। इस बात की गुप्त सूचना के आधार पर रंका पहुंची पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई । घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में थाना प्रभारी ने अकेले मोर्चा संभाला।