L19 DESK : बिहार के सीएम नीतीश कुमार के महिलाओं पर दिए आपत्तिजनक बयान को पीएम मोदी ने भद्दा बताया। मध्यप्रदेश में चुनावी सभा में संबोधन के दौरान पीएम ने नीतीश पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि घमंडिया गठबंधन का एक बहुत बड़ा नेता जो इनका झंडा लेकर घूम रहे हैं। उन्होंने सदन में माताओं-बहनों की मौजूदगी में ऐसी भद्दी बातें कही जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। ऐसी भाषा में भद्दी बातें की…..उन्हें कोई शर्म नहीं है। कितना नीचे गिरेंगे। पूरे दूनिया में देश का अपमान करवा रहे हैं। इतना ही नहीं इस अलायंस का एक भी नेता माताओं-बहनों के भयंकर अपमान के खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ। ऐसा दृष्टिकोण रखने वाले आपका भला कर सकते हैं क्या?’
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि नीतीश तो इंडिया अलांयस का झंडा लेकर घूम रहे हैं। देश को बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए अलग-अलग तरह के खेल कर रहे हैं। जो माताओं-बहनों के प्रति ये दृष्टिकोण रखते हैं, वे कभी आपका भला कर सकते हैं? मोदी ने महिलाओं से पूछा- वो आपकी इज्जत बचा सकते हैं? आपका सम्मान या गौरव कर सकते हैं। कैसा दुर्भाग्य आया है देश का। कितने नीचे गिरोगे। दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो। मेरी माताएं-बहनें… मैं आपके सम्मान के लिए जो बन पड़ेगा। उससे कभी पीछे नहीं हटूंगा।