l19/DESK : आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजधानी की सकड़ों में हजारों युवाओं की टोली बाईक रैली निकालेंगे। इसको लेकर समस्त आदिवासी युवा संगठन की ओर से तैयारी जोरदार चल रही है। ज्ञात हो कि 4 अगस्त रविवार को संगठन की ओर से इनफ्लुएंसर मीटअप मोराबादी स्थित ट्रॉयका रेस्टोरेंट में रखा गया था, जहां राजधानी के विभिन्न यूट्यूबरो,ब्लॉगर और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले युवाओं को बुलाया गया था। इनको बुलाने का मकसद था कि 9 अगस्त को जो बाइक रैली निकालनी है उसके लिए राजधानी के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।
इस दौरान मीट अप में आयें वक्ताओं ने विश्व आदिवासी दिवस पर अपनी बातें भी रखी और सबों ने एकसुर में कहा कि हमारे राज्य की तत्कालीन समसामयिक आदिवासी समस्याओं को इस बाइक रैली के माध्यम से दिखाया जाएगा। यह बाइक रैली मोराबादी बापू वाटिका से शुरू होकर रातू रोड फिर बिरसा चौक फिर डोरडा राजेन्द्र चौक फिर अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए फिर मराबादी स्थित बापू वाटिका पहुंचेगी जहां पर एक छोटी सी सभा का भी आयोजन किया गया है।