L19 Sahibganj : आज शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,बोरियो में श्रीनिवास रामानुजन जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष विश्वनाथ राम ,आदरणीय प्रधानाचार्य विनय कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन किया ।कक्षा अष्टम के भैया विक्रम कुमार एवं भैया कृष्ण कुमार ने रामानुजन के जीवनी पर प्रकाश डाला ।दूसरी ओर कक्षा षष्ठ से अष्टम तक के भैया बहनों ने गणित का प्रदर्शनी लगाया। माननीय अध्यक्ष महोदय, आदरणीय प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ आचार्य मुकुल कुमार ने प्रदर्श का अवलोकन किया एवं भैया बहनों से उनके बनाए गए गणितीय परियोजना कार्य से संबंधित सवाल किए ,जिनका भैया बहनों ने रचनात्मक एवं सरल विधि से जानकारी दी।
तत्पश्चात प्रांतीय कला संगम 2023 जो की 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर ,धनबाद में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई थी उनमें मूर्तिकला प्रतियोगिता,बाल वर्ग में भैया सूरज कुमार तुरी ने द्वितीय स्थान तथा बाल वर्ग में ही पोस्टर बैनर प्रतियोगिता में भैया यशराज एवं भैया रणवीर कुमार रूज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इन सभी प्रतिभागियों को अध्यक्ष महोदय द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया साथ ही सभी प्रतिभागी एवं संरक्षक आचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट की गई।
अध्यक्ष ने भैया बहनों को आशीर्वचन देकर कहा की सभी भैया बहनों को प्रांत द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता में अवश्य भाग लेनी चाहिए ताकि अपने विद्यालय एवं समाज का नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर आचार्य मुकुल कुमार, विष्णु रक्षित, गौतम दत्ता ,अवध बिहारी, रजक , राजेंद्र प्रसाद भगत, सरयू प्रसाद यादव एवं आचार्या में अलका कुमारी, सुश्री रोज मेरी हांसदा ,सुश्री नीलिमा किस्कू ,सुश्री मधु कुमारी एवं भैया बहन उपस्थित थे।