L19/Sahebganj : साहिबगंज जिले के राजमहल नगर पंचायत अंतर्गत एनएच 80 सड़क को लेकर लोकतंत्र 19 में ख़बर प्रमुखता से चलायी गई थी। इसके बाद से यह मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। अन्य समाचार पत्रों ने भी इस मामले को लेकर ज़ोरदार तरीक़े से आवाज़ उठाया है। लोग इस धूल से निजात पाने के लिए और आंदोलन के लिए गोलबंद हो रहे हैं।
आगामी ईद के बाद समाज सेवियों की ओर से एक मीटिंग रखा गया है, जिसमें लोग मिलकर यह निर्णय लेंगे कि आगे क्या किया जाए जिससे इस धूलकण से छुटकारा मिल सके। इतने सालों से नेताओं के वादे फेल होते दिख रहे हैं। अंततः लोगों ने आंदोलन की ओर रुख कर लिया है।
बता दें, पिछले 4 सालों से राजमहल शहर के विभिन्न वार्डों व मुख्य सड़क पर नगर विकास विकास की जुडको एजेंसी के माध्यम से सिवरेज निर्माण कंपनी द्वारा लगातार गड्ढे का काम चल रहा था। काम पूरा होने के बावजूद सड़कों की ठीक से मरम्मत न करने के कारण लोग धूल का शिकार हो रहे हैं। धूल के कारण लोगों को कई गंभीर बीमारियां जकड़ ले रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 20 जून 2020 में सिवरेज का काम खत्म हो जाना चाहिए था, मगर न तो समय से काम पूरा किया गया और न ही काम पूरा होने पर सड़क की ठीक से मरम्मत की गई।