RANCHI : नए साल के अवसर पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए जिले के दो सेवा संस्थानों का भ्रमण कर वृद्धजनों एवं दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताया. वृद्धजनों और दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने सेक्टर – 05 स्थित मानव सेवा आश्रम तथा सोलगडीह स्थित बाबा वैद्यनाथ वृद्ध सेवा आश्रम का दौरा किया.
DC ने आश्रम में रह रहे वृद्धजनों एवं दिव्यांग बच्चों से आत्मीय संवाद किया, उनकी दिनचर्या, स्वास्थ्य, भोजन, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने नहीं केवल उनकी समस्याएं सुनीं, बल्कि उनके दुख – सुख में सहभागी बनते हुए उन्हें यह एहसास कराया कि वे अकेले नहीं हैं, पूरा प्रशासन उनके साथ खड़ा है.
इसे भी पढ़ें : वीडियो में नया साल, अंदाज में सियासत : अमित महतो का ‘सलाम’ और अम्बा प्रसाद की सादगी

इस अवसर पर उपायुक्त ने बच्चों एवं वृद्धजनों के बीच मिठाई, फल एवं अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया। उन्होंने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के कमजोर, असहाय एवं जरूरतमंद वर्गों के साथ संवेदनशीलता एवं अपनत्व का भाव रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है. बच्चों की मुस्कान और बुजुर्गों की आंखों में छलकती भावनाएं इस बात का प्रमाण थी कि नव वर्ष का यह दिन उनके लिए किसी पर्व से कम नहीं था.
इसे भी पढ़ें : पहले दो साल के बेटे को मारा फिर कर लिया सुसाइड
DC ने कहा कि हम सब अपने आस-पास जो कमजोर हैं, जो टूटे हुए मन हैं, उन सबको जोड़ने की कोशिश करें और अपनी खुशियों का भागीदार बनाएं. अपनी खुशियों का थोड़ा सा हिस्सा भी यदि हम बांट लें, तो किसी का जीवन संवर सकता है। यही सच्चे अर्थों में नव वर्ष मनाने का सार है.

उन्होंने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मानव सेवा आश्रम में स्थायी रूप से सहयोग करने वाले संस्थाओं एवं व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा, ताकि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को और अधिक प्रोत्साहन मिल सके. उन्होंने बाल संरक्षण पदाधिकारी – संस्था का संचालन कर रही गैर सरकारी संस्था को ऐसे संस्थाओं – लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया.
