
L19/W.Singhbhum : पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव प्रखंड में पुलिस ने नक्सली द्वारा लगाये गये केन बम को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि प्रखंड के कराईकेला थाना क्षेत्र के तेंदा गांव के समीप एक जंगल में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के मकसद से भाकपा माओवादियों ने केन बम लगाया था। पुलिस के बरामदगी के बाद एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी।
पश्चिमी सिंहभूम पुलिस के अनुसार इसे लेकर उन्हें गुप्त सूचना पहले ही मिल गयी थी। उन्हें पता चला था कि कराईकेला थाना अंतर्गत इंद्रवा और तेंदा गांव के बीच केन बम लगाये गये हैं।
सूचना को प्राथमिकता देते हुए सीआरपीएफ 60 बटालियन और कराईकेला थाना पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान तीन बमों की बरामदगी हुई जिसके बाद उसे जंगल में ही नष्ट कर दिया गया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत उत्पन्न हो गया।
