L19/Ranchi : एक पेड़ लगाने पर पांच यूनिट तक फ्री बिजली योजना की शुरुआत की जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत कोडरमा जिले से होगी। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा इसका मेकेनिज्म तैयार कर लिया गया है। इस योजना का लाभ राज्य के सभी शहरी क्षेत्र को मिलेगा। रांची में फिलहाल इसे रोका गया है, कारण यह है कि यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग रहा है। योजना का मेकेनिज्म जेबीवीएनएल, वन विभाग और नगर निकाय के तहत तैयार किया गया है।
जेबीवीएनएल से मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई उपभोक्ता अपने आवास या भूमि पर एक पेड़ लगता है, तो उसे अधिकतम पांच यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी। जिसकी अधिकतम सीमा पांच पेड़ और पांच यूनिट तक होगी। जो हर महीने दिया जाएगा। योजना को शुरू करने के लिए पहले कोडरमा का चयन किया गया गया है। शहरों में लगाये गये पेड़ों की गणना नगर निकाय के अधिकारी करेंगे। वन विभाग को इसकी सूचना दे दी जायेगी।
योजना का लाभ लेने के लिए पेड़ का व्यास कम से कम 20 सेंटीमीटर चौड़ा होना चाहिए। सीएम हेमंत सोरेन ने बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क का उदघाटन करने के दौरान ये बातें कही थी। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि नगर निगम क्षेत्र में जो भी व्यक्ति पर्यावरण के लिए एक पेड़ लगायेगा, उसे पांच यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी। इसकी नियमावली बन कर लगभग तैयार हो गयी है। सरकार ने ऐसा कदम इसलिए उठाया है, ताकि लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील हो सके।